Madhya Pradesh

शिवपुरी : कृषि मेले में प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मान, साझा किए अनुभव

'मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान मेले का आयोजन''

शिवपुरी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत गुरुवार को कृषि विज्ञान मेले का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के प्रांगण पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव एवं विशिष्ट अतिथि शिवपुरी जनपद अध्यक्ष हेमलता रावत, हरवीर रघुवंशी, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला शिवपुरी यू.एस. तोमर द्वारा मेले में आए हुए मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मिलेट्स मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, स्वयं सहायता समूहों, जैविक उत्पाद विक्रय फार्मर प्राइड, बीज खाद आदान विक्रेताओं, सफल किसानों एवं गैर-सरकारी संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर उन्नत उत्पादों, तकनीकियों एवं संरक्षित मोटे अनाजों के बीजों एवं उनके खाद्य पदार्थों को प्रादर्श के रूप में जीवंत प्रदर्शन करते हुए प्रदाय भी किए गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने उन्नत खेती अपनाने के बारे में आवाहन किया। और कहां की किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ उद्यानिकी खेती पशुपालन तथा कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीकियों को अपनाना चाहिए जिससे किसानों को लाभ होगा। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी जिले में कृषि में टमाटर उत्पादन में कम और सुरक्षित रसायनों के प्रयोग के साथ प्राकृतिक और जैविक खेती अपनाने तथा शासन की योजनाओं से लाभान्वित हुए किसानों एवं पशुपालकों को दूसरे किसानों के लिए प्रेरक बताया। जिसमें पीएमएफई योजना से लाभ तथा पशुपालन विभाग की सेक्स सोर्टेड सीमेन से गाय एवं भैंस को कृत्रिम गर्भाधान कराकर उन्नत नस्ल के पशुधन तैयार करने के लिए भी उपयोगी बतलाया एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से नई तकनीकियां सीखने के लिए किसानों को प्रेरित किया।

प्रगतिशील किसानों ने साझा किए अपने अनुभव

जिले के विभिन्न विकासखण्डों से आए प्रगतिशील किसानों में हर्षवर्धन मजेजी ग्राम ठर्रा ने बांस एवं चिया सीड की खेती से सफलता, श्रीमती ममता जाटव ग्राम कुशियारा मशरूम उत्पादन, रामगोपाल गुप्ता ग्राम भौंती विकासखण्ड पिछोर कृषिवानिकी एवं पीएमएफएमई योजना से लाभ, राजेश रावत पॉली हाउस योजना से लाभ, आदिराम रावत ग्राम करसेना सूक्ष्म सिंचाई योजना से लाभ, महिम शर्मा ग्राम बड़ागांव जैविक खेती द्वारा गेहूं एवं अन्य फसलों का उत्पादन एवं वीरू ओझा मध्यप्रदेश शासन की ट्रिपल एस टेक्नीक्स से उन्नत देशी नस्ल साहीवाल एवं गिर की बछड़ी तैयारी हुई है। इसके साथ ही पशुपालन के बारे में अपने अनुभव बतलाते हुए अनुभव साझा किये। उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रेरक किसानों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top