Delhi

चोरी के रुपये से खरीदे महंगे फोन व जूते, धरे गए

नई दिल्ली, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के मुनिरिका इलाके में एक घर से लाखों की नकदी व सोने के आभूषण चोरी के आरोपित को किशनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। उसने चोरी के रुपयों से दो महंगे मोबाइल फोन बैग तथा जूते खरीदे थे। अचानक रहन सहन में आए बदलाव ने उसे पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के 1.58 लाख रुपये तथा सोने का मंगलसूत्र और चोरी के रुपयों से खरीदा गया सामान बरामद किया है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चोधरी ने शुक्रवार को बताया कि 15 मार्च को मुनिरिका गांव में रहने वाले लक्ष्मण प्रसाद ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर से 8 लाख रुपये तथा जूलरी चोरी हुई है।

किशनगढ़ थाने के एसएचओ श्रीनिवास की देखरेख में गठित टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने इलाके में मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। इस दौरान पता चला कि मुनिरिका में ही रहने वाले अभिषेक के रहन सहन में अचानक से बदलाव आ गया है। उसने हाल ही में दो महंगे मोबाइल फोन खरीदे हैं। पुलिस टीम ने आरोपित को दबोचकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपित के कब्जे से 1.58 लाख रुपये नकद तथा चोरी के रुपयों से खरीदे गए सामान के अलावा सोने के आभूषण बरामद कर ली गई है। आरोपित से अभी पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top