Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदर्शनी

देवरिया, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही देवरिया के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में भी 25 मार्च से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक चलेगा। जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक 25 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी संस्थानों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों और नागरिकों की भागीदारी रहेगी। यह कार्यक्रम सरकार की सुशासन, सेवा और विकास की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा। आमजन को विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top