Madhya Pradesh

भोपाल : जीआईएस में डेलीगेट्स को आकर्षित कर रहा कल्चरल विलेज, हस्तशिल्प-जनजातीय कला की लगीं प्रदर्शनी

समिट में आ रहे मेहमानों का पारंपरिक नृत्य से स्वागत किया गया

– प्रदेशभर से आए कलाकारों ने दिखाए हुनर

भोपाल, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 (जीआईएस) का शुभारंभ हो गया है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया। इस दौरान नृतकों के दल ने समिट में आ रहे मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। कलाकारों ने अपने नृत्य से मध्य प्रदेश की संस्कृति प्रदर्शित की। मानव संग्रहालय में कल्चरल विलेज बनाया गया है। इस विलेज में प्रदेश के हस्तशिल्प और जनजातीय कला की अद्भुत प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। प्रदेशभर से आए कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं, जो काफी आकर्षण का केन्‍द्र बना हुआ है।

मानव संग्रहालय में डेलीगेट्स के लिए यह कल्चरल विलेज एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है, क्योंकि वहां पर विभिन्न प्रकार के कला रूपों, जैसे कि मिट्टी के खिलौने, बुनाई, लकड़ी के कारीगरी, और रंगीन पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह पहल राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक जागरूकता को भी बढ़ा रही है। कल्चरल विलेज में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए कारीगरों के बनाए गए अद्भुत हस्तशिल्प और कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगी हुई है। जैसे- लकड़ी की नक्काशी, धातु कला, मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक रजाई, बुनाई, और अन्य हस्तशिल्प।

जनजातीय कलाओं का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों की कला भी इस प्रदर्शनी का अहम हिस्सा है। आदिवासी समुदाय की ओर से बनाई गई कलाकृतियां, जैसे रंगीन चित्र, पारंपरिक आभूषण, और अन्य शिल्पकला को प्रदर्शित किया जा रहा है। जनजातीय नृत्य, संगीत और पारंपरिक रीति-रिवाज भी वहां पर दिखाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top