गोरखपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के ‘अमृत कला वीथिका’ में सात दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन और आई सी एच आर के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. रघुवेंद्र तंवर ने किया। इसमें प्रोफेसर शिवशरण दास, अचिनत्य लहिड़ी, प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी, प्रोफेसर हिमांशु चतुर्वेदी, आयोजन सचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।
यह प्रदर्शनी आई सी एच आर द्वारा तैयार की गई है, जो दिल्ली से बाहर देश में पहली बार गोरखपुर में लगी है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा पहले दिल्ली में किया जा चुका है। यह प्रदर्शनी स्वतंत्रता संघर्ष के विभिन्न अनदेखे पहलुओं व घटनाओं की दिलचस्प जानकारी देने वाली है।
यह विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के शिक्षकों व विद्यार्थियों के अतिरिक्त शहर के आम नगरवासियों के लिए भी खुला हुआ है। इस प्रदर्शनी में कोई टिकट नहीं लग रहा है। यह प्रदर्शनी आज से पूरे 1 सप्ताह तक लगी रहेगी। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस प्रदर्शनी के लिए पूरे शहरवासियों को आमंत्रित किया है कि वे आएं और अपने स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न अनछुए पहलुओं से अवगत हों।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय