Haryana

जींद मेडिकल कालेज की ओपीडी जल्द शुरू करने की कवायद तेज

बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा।

जींद, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । हैबतपुर मेडिकल कालेज में जल्द से जल्द लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए कवायद तेज हो गई है। जींद से भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने बुधवार काे चंडीगढ़ में स्वास्थ्य शिक्षा के आला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में हैबतपुर मेंडिकल कालेज तथा पैरा मेडिकल कोलेज को लेकर मंथन हुआ।

बैठक में साफ तौर पर डिप्टी स्पीकर ने निर्देश दिए कि वो तमाम अधिकारियों के साथ वीरवार को हैबतपुर मेडिकल कालेज का मुआयना करेंगे और वहां करवाए जा रहे प्रगति कार्यों की रिपोर्ट देखेंगे। यहां मौके पर ही अधिकारियों के साथ फिर से बैठक होगी और काम में तेजी लाने तथा जल्द से जल्द ओपीडी शुरू करवाने को लेकर तैयारियों का आंकलन किया जाएगा। बैठक में एसीएस मेडिकल एजुकेशन सुधीर राजपाल, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन यशविंद्र सिंह, एचएसआरडीसी हरियाणा स्टेट रोड कार्पोरेशन के अधिकारी मौजूद रहे।

डिप्टी स्पीकर करेंगे मेडिकल कालेज का दौरा

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा हैबतपुर मेडिकल कालेज का वीरवार को दौरा करेंगे। इस दौरान पूरा स्वास्थ्य अमला यहां मौजूद रहेगा। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके पिता स्व. डा. हरिचंद मिड्ढा का सपना था कि जींद का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो और लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना न पड़े। अपने स्वर्गीय पिता के इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है। वर्ष 2025 में हर हाल में लोगों को हैबतपुर मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की सुविधा मिल जाए।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top