Madhya Pradesh

दीपावली पर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यवसायियों, कारीगरों और स्व-सहायता समूहों को बाजार शुल्क से छूट

पथ-विक्रेता (फाइल फोटो)

भोपाल, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश की ग्राम पंचायतों में रेहड़ी पटरी पर व्यवसाय, पथ पर विक्रय करने वाले, छोटे व्यवसायियों, ग्रामीण कारीगरों एवं गरीब महिलाओं द्वारा संचालित स्व-सहायता समूहों को दीपावली पर्व पर निर्मित सामग्री के विक्रय के लिये पंचायत क्षेत्रों में लाने तथा विक्रय करने पर बाजार शुल्क से छूट प्रदान की गई है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है। यह आदेश स्थानीय कौशल एवं उस पर आधारित स्व-रोजगार को प्रोत्साहित करने के लिये जारी किया गया है।

जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने मंगलवार को बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास के आदेश में कहा गया है कि आदेश दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर से 11 नवंबर (ग्यारस पर्व) तक प्रभावशील रहेगा। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें दीपावली के अवसर पर पथ विक्रेताओं तथा आम नागरिकों की सुविधा के लिये बाजारों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्थाएं तथा शौचालय इत्यादि की आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगी।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top