CRIME

अधिशासी अभियंता,सहायक लेखा अधिकारी एवं सहायक एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की विशेष अनुसंधान टीम (एसआईयू) जयपुर ने अलवर में कार्रवाई करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलवर के अधिशासी अभियंता जगन लाल मीणा, सहायक लेखाधिकारी सीताराम जाटव एवं कार्यालय अधिशासी अभियंता के सहायक जयनारायण शर्मा को परिवादी से एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर मुख्यालय की विशेष अनुसंधान टीम (एस.आई.यू.) को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा करवाये गये निर्माण कार्यों के बकाया बिलों को पास करने की एवज में अधिशासी अभियंता जगन लाल मीणा, सहायक लेखाधिकारी सीताराम जाटव एवं सहायक जयनारायण शर्मा की ओर से एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत मांग की है।

एसीबी की विशेष अनुसंधान इकाई (एस.आई.यू.) जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता जगन लाल मीणा को 50 हजार रुपये एवं सहायक जयनारायण शर्मा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में संलिप्तता के आधार पर सहायक लेखाधिकारी सीताराम जाटव को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही प्रकरण में मांग सत्यापन के दौरान संदिग्ध बी.सी.एम.ओ. पवन जैन, सहायक अभियंता अजय जोरवाल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिला दौसा के सहायक रामअवतार की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है, जिसके संबंध में विस्तृत अनुसंधान किया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top