शिमला, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी परिषद् की नियमित बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में छात्रों और शिक्षकों के हितों से जुड़े निर्णय लिए गए। कार्यकारिणी परिषद् ने मां बाला सुदरी विधि महाविद्यालय नाहन में छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए रुके हुए परिणामों को शीघ्र घोषित करने का निर्णय लिया।
इसके अलावा, शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अब मैट्रिक्स फॉरम्यूला अपनाने का निर्णय लिया गया, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सक्षम बनेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित जवाहरलाल नेहरू पुस्तकालय भवन के सामने जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
स्नातक छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए, कार्यकारिणी परिषद् ने उन छात्रों को दाखिले का एक और अवसर देने का निर्णय लिया जो महाविद्यालयों में दाखिला लेने से वंचित रह गए थे। इसके साथ ही, 2010 बैच के प्राध्यापकों के लिए करियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया और 2018 बैच के प्राध्यापकों के लिए ‘विषय’ सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में पेंशन और कॉर्पस फंड के सुदृढ़ीकरण के लिए सकारात्मक चर्चा की गई जिससे विश्वविद्यालय के वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार होगा। साथ ही रिसोर्स मोबिलाइजेशन समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई ताकि विश्वविद्यालय के संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो सके।
बैठक में कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र शर्मा, परीक्षा नियंत्रक आचार्य श्याम लाल कौशल, प्रति-कुलपति आचार्य राजेंद्र वर्मा, विधायक हरीश जनार्था, विधायक सुरेश कुमार, शिक्षा सचिव द्वारा मनोनीत सुषील कुमार, वित्त सचिव द्वारा मनोनीत रोहित जमवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला