Bihar

जनता दरबार में 10 में से तीन मामले का निष्पादन

जनता दरबार में 10 में से तीन मामले का निष्पादन

किशनगंज,28दिसंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना सहित जिले के सभी थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया, जिसमे तीन मामले का निष्पादन मौके पर किया गया।

जनता दरबार मे कुल 10 मामले सामने आए। सदर थाना में सीओ राहुल कुमार व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया, जिसमें फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंच रहे थे। सीओ ने बारी बारी से सबों की समस्याओं को सुना व आवश्यक कार्रवाई की बात कही।

अलग अलग थाना में लगाये गए जनता दरबार मे फरियादियों की भीड़ जुटी। दूर दराज के गांवों से भी लोग फरियाद लेकर पहुंचे। जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। गौर करे कि जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी थानों में जनता दरबार लगाया जाता हैं।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top