मुंबई,3 मई ( हि. स.) । मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक क्षेत्र में राज्य आबकारी विभाग विरार मे उप निरीक्षक 54 वर्षीय श्रीमती श्वेता लक्ष्मण नाइक को ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक शाखा ने कल 2मई 2025 की शाम को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।उप निरीक्षक श्रीमती श्वेता लक्ष्मण नाइक ने यह राशि अपने निजी सहायक 23वर्षीय तनेश अजित पाटील के द्वारा ली गई थी,इसलिए पहले तनेश को फिर बाद मे उप निरीक्षक श्वेता को ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा हिरासत में लिया गया।ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज ही बताया कि शिकायतकर्ता की ड्रिंक एंड डिम इस नाम से वियर बार दुकान है।उप निरीक्षक श्वेता नाइक ने शिकायतकर्ता से कहा कि यदि उन्हें अपनी वियर बार चलाने के लिए प्रति माह दो हजार रुपए की दर से दस हजार रुपए तथा नौकरनामा आवेदन पत्र स्वीकृत करने के लिए एक हजार सहित कुल 11हजार रुपए को रिश्वत देना होगी।इसके बाद शिकायतकर्ता ने 28अप्रैल 2025को इसके बारे में ठाणे स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत भी दर्ज कराई थी।इस मामले में दो दिन बाद ही उपनिरीक्षक श्वेता लक्ष्मण नाइक ने 30अप्रैल 2028को शिकायतकर्ता से कहा कि वह सिर्फ दस हजार रुपए की ही देने की व्यवस्था रखे।इसके बाद शिकायतकर्ता ने तत्काल ही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो को इस नई जानकारी के बारे में अवगत कराया था।कल 2मई 2025 की शाम को राज्य आबकारी विभाग विरार की उपनिरीक्षक श्वेता लक्ष्मण नाइक शिकायतकर्ता से अपने निजी सहायक 23वर्षीय तनेश अजित पाटील के जरिए दस हजार रुपए की रिश्वत राशि ले रही थी ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने तनेश अजित पाटील तथा उप निरीक्षक श्रीमती श्वेता लक्ष्मण नाइक को गिरफ्तार कर शाम पौने छह बजे विरार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।यह कार्यवाही ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
