Uttar Pradesh

आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न, पारदर्शी तरीके से हुआ आवंटन

ई लॉटरी

जालौन, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा जनपद में देसी शराब, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रक्रिया संपन्न कराई गई। यह प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण और पारदर्शी सपंन्न हुई, जिसमें नोडल अधिकारी मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में दुकानों का आवंटन किया गया।

इस ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान कुल 225 देसी शराब की दुकानें, 84 कंपोजिट शॉप, 02 मॉडल शॉप और 05 भांग की फुटकर दुकानें आवंटित की गईं। मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने कहा कि सरकार की मंशा है कि सभी नीतिगत कार्य पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हों। उन्होंने कहा कि ई-लॉटरी प्रक्रिया से दुकानों का आवंटन बिना किसी हस्तक्षेप के निष्पक्षता से किया गया है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष एवं पारदर्शी रही, जिससे सभी आवेदकों को समान अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आबकारी नीति के तहत शराब और भांग की दुकानों के आवंटन में ई-लॉटरी प्रणाली को अपनाकर निष्पक्षता सुनिश्चित की गई है। आबकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सफल आवेदकों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर लाइसेंस फीस जमा करनी होगी और तय नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top