जयपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर ग्रामीण टीम ने दौसा के आबकारी अधिकारी को 1.70 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित आबकारी अधिकारी लाइसेंसशुदा दुकानों के निर्बाध रूप से संचालन की एवज में यह राशि ले रहा था। फिलहाल आरोपित आबकारी अधिकारी निवास और ,दौसा स्थित कार्यालय सहित अन्य ठिकानों पर एसीबी सर्च अभियान चला रखा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी दौसा शहर में संचालित तीन लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मासिक बन्धी के रूप में जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति एक लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर रहा है। इस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर शनिवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र प्रजापति को परिवादी से 1 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपित रिश्वत की रकम जयपुर में टोंक रोड स्थित खुद के बेटे के कपड़े के शोरूम में ले रहा था। एसीबी की आरोपित आबकारी अधिकारी से पूछताछ कर रही है और साथ ही इस मामले में उसके घर पर सर्च करने के साथ उसके खातों की भी जानकारी जुटाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग ने बताया कि शिकायत मिलने पर शिकायत का सत्यापन कराया गया तो उस दिन भी आरोपित आबकारी अधिकारी ने पीड़ित ने दस हजार रुपये की रिश्वत ली। आरोपित ने उसे जयपुर में टोंक रोड पर बुलाया और पैसा देने के लिए कहा जिस पर पहले से एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए पकड लिया।
(Udaipur Kiran) / संदीप