CRIME

उत्पाद विभाग ने 50 लाख से अधिक मूल्य के विदेशी शराब को किया जब्त,दो तस्कर गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार तकदीर के साथ उत्पाद विभाग की टीम

अररिया,18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

अररिया उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर बुधवार को जोकीहाट टॉल प्लाजा के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए टैंक लोरी में लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया।

टैंकलोरी में शराब के बड़े खेप को छिपाकर सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर तस्करी कर ले जाया जा रहा था।मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।जिनसे उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ में जुटी है।टैंकलोरी से एकरीबन 3 हजार 555 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

मामले को उत्पाद विभाग के अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का बड़ा खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जाने वाला है।सूचना को लेकर दो दिनों से टीम को अलग अलग स्थानों पर लगाया गया था।इसी क्रम में जोकीहाट टॉल प्लाजा के पास एक टैंकलोरी के आने पर उसको रोककर उनकी तलाशी ली गई तो टैंकलोरी के चैंबर में शराब का कार्टून छिपाकर रखा हुआ था।टैंकलोरी को जब्त करने के बाद उनसे शराब का कार्टून निकाला गया।

कुल 5 हजार 964 बोतल में रखे अलग अलग ब्रांड के 3 हजार 555 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार दोनों तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले हैं।जिनसे उत्पाद विभाग की टीम बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top