-अयोध्या में 269 जगहों पर की गई ताबड़तोड़ छापेमारी, 10 दिन तक चला व्यापक अभियान
अयोध्या, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इसे योगी सरकार की सख्ती ही कहेंगे कि जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री के नेक्सस पर करारा प्रहार किया है। महज दस दिन में 269 जगहों पर छापेमारी करते हुए 1301 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। चोरी छिपे अवैध शराब बेचने वाले 36 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। शासन की ओर से जारी आदेश के बाद जिले में अवैध रूप से बिक रही शराब को लेकर आबकारी विभाग का अभियान तेज हो गया है। इसके लिए गठित विशेष प्रवर्तन दल द्वारा जिले भर में व्यापक पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में, 4 से 13 अक्टूबर तक हुई दस दिन की छापेमारी में विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है। दरअसल, हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्वों को देखते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था और उनके इसी निर्देश को आबकारी विभाग ने अमलीजामा पहनाया।
आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया
आबकारी विभाग द्वारा गठित विशेष प्रवर्तन दल द्वारा जिले की विभिन्न तहसीलों में दस दिन के दौरान 269 छापे मारे गए। इन छापों में 1301 बल्क लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुए 36 अभियोग दर्ज किए गए। इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में करीब 1030 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए आठ लोगों को अवैध शराब मामले में गिरफ्तार किया गया है।
शासन से निर्देश मिलते ही शुरू की कार्रवाई
आबकारी विभाग के अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया जिले के पांचों अपराध निरोधक क्षेत्रों में हुई छापेमारी में सभी क्षेत्रों के आबकारी निरीक्षक शामिल रहे। आबकारी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शासन से निर्देश मिलने के बाद सभी क्षेत्रों में विशेष प्रवर्तन दल द्वारा छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय