Uttar Pradesh

रेस्टूरेंट में आबकारी विभाग की छापेमारी, बिना लाइसेंस शराब बेचते छह गिरफ्तार

excise action

लखनऊ, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । लखनऊ के गोमती नगर में द कांसेप्ट रेस्टूरेंट में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी कर बिना लाइसेंस शराब बेचते छह लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग ने मामले में रेस्टूरेंट के मालिक और मैनेजर को गलत कृत कराते हुए पाया। इसके बाद टीम ने आठ लोगों के विरुद्ध एफआईआर लिखवायी है।

लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री पर अंकुश लगाने उद्देश्य से गोमती नगर के पत्रकारपुरम चौराहे पर द कांसेप्ट रेस्टूरेंट में छापा मारा गया। जहां बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। लाइसेंस के बिना शराब बेचने के मामले में तत्काल ही प्रभात कुमार गौतम, सुशील राजपूत, सौरभ पांडे, प्रियांशु तिवारी, सुधीर मिश्रा व आदित्य को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने ने बताया कि रेस्टूरेंट से विदेशी मदिरा की सात बोतलें तथा बीयर की 21 कैन बरामद हुईं। बार के मालिक अंकित वर्मा निवासी लखीमपुर और मैनेजर मुकेश वर्मा सहित आठ व्यक्तियों के विरुद्ध गोमती नगर थाने में एफआईआर करायी गयी। इसमें गिरफ्तार छह लोगों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

Most Popular

To Top