HimachalPradesh

आबकारी विभाग ने दिसंबर माह में 1082 बल्क लीटर अवैध शराब और 37,857 लीटर लाहन नष्ट की

शिमला, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आबकारी विभाग ने दिसंबर माह में राज्य भर में चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 1082 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई है और 37,857 लीटर कच्ची लाहन को नष्ट किया गया है। विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना और नियमित निरीक्षण के आधार पर की है।

आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने बताया कि विभाग की विभिन्न टीमों ने राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध शराब और कच्ची लाहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 13 दिसंबर को नूरपुर जिले के अधिकारियों की टीम ने बसंतपुर और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर 16,000 लीटर लाहन को नष्ट किया। इसके अलावा, 15 दिसंबर को इंदौरा उप-मंडल के उलेहरियां, बरोटा और बसंतपुर के क्षेत्रों में भी छापेमारी की गई, जिसमें 15,000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

बिलासपुर जिले के अधिकारियों ने भी 12 दिसंबर को दबाट, माजरी और लेहड़ी के इलाकों में छापेमारी के दौरान 2450 लीटर कच्ची लाहन और दो कच्ची भट्टियों को नष्ट किया। इसी दिन चम्बा जिले के अधिकारियों ने कोलका जंगल में छापेमारी करते हुए 2000 लीटर लाहन नष्ट किया।

दिसंबर माह में सोलन जिले से 323 बल्क लीटर, मंडी जिले से 217 बल्क लीटर और ऊना जिले से 211 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। कुल मिलाकर राज्यभर से 1082 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 37,857 लीटर कच्ची लाहन नष्ट की गई।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान को जारी रखने और राज्य में अवैध शराब एवं लाहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top