कुल्लू, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए नग्गर के ऊपरी जंगल में बड़ी कार्रवाई की। विभागीय गश्त के दौरान टीम ने छह ड्रम लाहन (शराब) बरामद की, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई राज्य कर एवं आबकारी विभाग के निरीक्षण दल द्वारा की गई।
आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि नग्गर क्षेत्र के जंगलों में कुछ लोग अवैध शराब बना रहे हैं। गश्त के दौरान विभाग की टीम ने जंगल में छह ड्रम बरामद किए। जांच में पाया गया कि यह ड्रम अवैध रूप से रखे गए लाहन (शराब) से भरे हुए थे। हालांकि इस गतिविधि में शामिल कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं पाया गया।
उपायुक्त, आबकारी, जिला कुल्लू मनोज डोगरा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभागीय कार्यवाही लगातार जारी है। मौके पर बरामद लाहन को विभाग के निर्देशानुसार वहीं नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई की सूचना समाहर्ता आबकारी, मध्य क्षेत्र, मंडी को दी गई थी, जिनके निर्देशानुसार लाहन नष्ट की गई
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह