CRIME

आबकारी विभाग ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा

मंडी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला के आबकारी विभाग ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए बढ़ाई चेकिंग में लगातार दूसरे दिन अवैध शराब को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। शनिवार को मंडी के बिंद्रावणी में देसी संतरा ब्रांड की 125 शराब की पेटियां पकड़ी है। यह देसी शराब घुमारवीं से औट ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार बिंद्रावणी में जीप से यह शराब पकड़ी । इसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

इस टीम ने पुलिस के साथ बिंद्रावणी में नाका लगाया था। इस दौरान जीप नंबर एचपी 33 9957 काे तलाशी के लिए रोका। गाड़ी में देसी शराब संतरा की पेटियां होने पर इनसे संबंधित कोई दस्तावेज चालक नहीं दे पाया। छानबीन में बताया कि यह शराब घुमारवीं से औट ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग की टीम ने इसे सील कर पुलिस टीम के हवाले कर दिया है।

इससे पहले शुक्रवार को आबकारी विभाग की टीम ने नेशनल हाइवे पर सुंदरनगर के चामुखा में एक ट्रक से 170 पेटियां यानी 2040 बोतल संतरा मार्का शराब पकड़ी। रोचक यह था कि पकड़े गए ट्रक में इस शराब के लिए खास तौर पर केबिन बनाया गया था जो ट्रक में लोड किए गए माल को देखने जांचने से जरा सा भी पता नहीं लग पा रहा था। जब आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने देखा कि ट्रक तो बड़ा है मगर इसका माल भरने वाला कार्गो छोटा लग रहा है तो नट बोल्ट लगाकर बंद किए गए एक केबिन को खोला गया। इसमें तलाशी ली गई तो 170 पेटियां संतरा मार्का शराब की मिली। यह माल बिलासपुर से जंजैहली ले जाया जा रहा था जिसका चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है । माल जब्त कर लिया गया है। विभाग ने त्योहारी सीजन में आबकारी मामलों को लेकर अपनी निगरानी तेज कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top