-12 तरह की ओपीडी, तैनात रहेंगे विशेषज्ञ चिकित्सक -डेलीगेट्स और आमजन के लिए नि:शुल्क सेवा
देहरादून, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड आयुर्वेद कांग्रेस एवं आरोग्य एक्सपो-2024 का आयोजन 12 से 15 दिसंबर तक परेड ग्राउंड, देहरादून में किया जा रहा है। इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम में आयुर्वेद के पारंपरिक ज्ञान को समझने के साथ-साथ उपचार की नि:शुल्क सुविधा भी उपलब्ध होगी।
इस कार्यक्रम के तहत 12 तरह की विशेष ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) संचालित होंगी। हर ओपीडी में दो विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे, जो डेलीगेट्स और आम जनता को परामर्श और उपचार प्रदान करेंगे। आयुर्वेद के हर पहलू पर चर्चा करने के लिए विषय विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है। इससे पहले गोवा ने पिछले वर्ष इसकी मेजबानी की थी। उत्तराखंड, जो अपनी समृद्ध आयुर्वेदिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है, इस आयोजन के माध्यम से आयुर्वेद का संदेश प्रभावी ढंग से देश-विदेश तक पहुंचाने की तैयारी में है।
अपर सचिव आयुष डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर 12 ओपीडी सक्रिय रहेंगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। हर ओपीडी में दो-दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मकसद ये ही है कि कार्यक्रम का हिस्सा बनने वालों को आयुर्वेद का ज्ञान भी मिले, साथ ही उनके रोगों का निदान भी परंपरागत चिकित्सा से संभव हो पाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विश्व आयुर्वेद कांग्रेस और आरोग्य एक्सपो-2024 परंपरागत आयुर्वेद चिकित्सा को समझने और जानने के लिए एक बेहतरीन अवसर है। देवभूमि में आयुर्वेद के विभिन्न पहलुओं पर विचार मंथन निश्चित तौर पर सभी के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके अलावा, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के अनुभव का लाभ भी लोगों को मिलेगा।
ये होंगी ओपीडी:-
1-मर्म चिकित्सा (अस्थि संधि एव मर्म आघात चिकित्सा हेतु)
2-नाड़ी परीक्षा
3-क्षार सूत्र, अग्नि कर्म एवं रक्तमोक्षण
4-नेत्र, शिरो, नासा एवं कर्ण रोग चिकित्सा
5-पंचकर्म चिकित्सा
6-स्त्री एवं प्रसूति रोग चिकित्सा
7-बाल रोग चिकित्सा
8-वृद्धजन्य रोग एवं मानस रोग चिकित्सा
9-स्वस्थवृत्त एवं अष्टांग योग चिकित्सा
10-किचन फार्मेसी एवं अरोमा थैरेपी
11-प्राकृतिक चिकित्सा
12-होम्योपैथी चिकित्सा
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार