Sports

नेशनल कराटे चैंपियनशिप में टीएसएच के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

नेशनल कराटे चैंपियनशिप के बाद खिलाड़ियों का फोटो

कानपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लाल बंग्ला स्थित गुरुमाता गुरुद्वारा में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप-2024 में द स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रैगन मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों को द स्पोर्ट्स हब के विश्वस्तरीय प्रशिक्षण और अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिला।

टीएसएच के मीडिया प्रभारी ने बताया कि काटा इवेंट में रियान अहमद, टीएसएच की लाइफ टाइम मेंबर मेहर भट्टर और आबान अहमद ने गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जबकि अंश यादव ने सिल्वर मेडल जीता। टीम काटा में भी रियान अहमद, आबान अहमद और मेहर भट्टर ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ओपन काटा में रियान अहमद ने फिर से गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

कुमिते इवेंट में द स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। रियान अहमद, आदित्य कुमार, अंशुमान गुप्ता, विनशी वामन, पार्निका गुप्ता, शेखर मिश्रा, संताना कुमारी, अंश यादव, सृष्टि और कनुप्रिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। अशर जुबैर, प्रनवी और मेहर भट्टर ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि शैलेश गुप्ता और अंशिका श्रीवास्तव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top