Madhya Pradesh

जोहर कप में मध्य प्रदेश अकादमी के तीन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मध्य प्रदेश अकादमी के तीन खिलाड़ियों

– कांस्य पदक जीतने पर खेल मंत्री सारंग ने दी बधाई

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । 12वें सुल्तान ऑफ जोहर कप में जोहर बारू, मलेशिया में आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता। इस सफलता में मध्य प्रदेश राज्य पुरुष हॉकी अकादमी के तीन खिलाड़ी प्रियवर्त, अंकित पाल और मोहम्मद कोनैन डैड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इन तीनों खिलाड़ियों के साथ मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी के अन्य खिलाड़ी मोहम्मद ज़ैद, सुंदरम सिंह राजावत और मोहित कर्मा भी भारतीय जूनियर कोर ग्रुप में शामिल हैं।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रविवार को खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह पदक हमारी राज्य अकादमी के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। सभी खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक ओलंपियन समीर दाद और सहायक प्रशिक्षकों लोकेन्द्र शर्मा एवं हबीब हसन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top