Uttar Pradesh

उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

50 उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित

हमीरपुर, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । रविवार को गलगोटिया विश्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कालेज सभागार नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यावरण तथा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 18 राज्यों के 50 उत्कृष्ट व नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। सभी चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को आईएएस व नेशनल चीफ कमिश्नर बीएसजी केके खंडेलवाल सहित अन्य अतिथियों ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित हमीरपुर के जिला स्काउट प्रभारी शिक्षक अकबर अली को उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी आरडी बाजपेयी व बीएसजी निदेशक दर्शना पावश्कर ने सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि केके खंडेलवाल ने कहा कि देश के भाग्यविधाता द्रोणाचार्य स्वरूप शिक्षकों को उनके द्वारा बच्चों के हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कार दिया जाना गर्व का विषय है। भारत में अच्छे शिक्षक शिक्षिकाओं की नितांत आवश्यकता है, जो इन चयनित शिक्षकों से प्रेरणा लेगें।

बताते चलें कि अकबर अली को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इनको पुनः सम्मानित किये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षक संगठनों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top