Haryana

हिसार : एचएयू के कैंपस स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के दूसरे चरण की होगी परीक्षा

हरियाणा कृषि श्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन।

हिसार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विज्ञान भारती हरियाणा व हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 22 दिसंबर को विद्यार्थी विज्ञान मंथन के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए राज्य स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि होंगे।विज्ञान भारती के संयोजक विवेक ने शुक्रवार को बताया कि यह परीक्षा विज्ञान भारती, एनसीईआरटी, नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम तथा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाएगी। सत्र 2024-25 की इस परीक्षा के प्रथम चरण में विभिन्न स्कूलों के छठी से 11वीं कक्षा के 8200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में उत्तीर्ण छात्रों के लिए दूसरे चरण की परीक्षा दो भागों में आयोजित की जा रही है। पहला भाग में इस परीक्षा का आयोजन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान महाविद्यालय, बावल में गत 15 दिसंबर को किया गया था। इस परीक्षा में 124 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि दूसरे भाग की इस परीक्षा का राज्य स्तरीय शिविर 22 दिसंबर को हकृवि के कैंपस स्कूल में आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रदेश भर के छठी से ग्यारहवीं कक्षा के 125 प्रतिभाशाली स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा में हर कक्षा के प्रथम तीन स्थान पाने वाले विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशभर में आयोजित इन राज्य स्तरीय शिविरों के विजेता विद्यार्थी मई 2025 में आईआईटी कानपुर में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के शिविर में हिस्सा लेंगे। शिविर के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top