लखनऊ, 22 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारम्भिक परीक्षा-2024 का प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त हाे गई है। दूसरी पाली की परीक्षा में सम्मलित हाेने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे हैं। तेरह सौ एकत्तीस परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा में सम्मिलित होने पहुंचें परीक्षार्थियों की जमकर जांच हुई। परीक्षा के प्रथम पाली के दौरान परीक्षार्थियों के कपड़ों एवं टेबल कुर्सी की भी निरीक्षकों ने गम्भीरता से जांच की। परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों पर नजर रखते हुए निरीक्षकों ने प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी।
गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी जैसे बड़े महानगरों में दो पालियों में हो रही पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा-2024 में पहली पाली में सख्ती के बाद परीक्षार्थियों ने अपनी बातों को रखा। परीक्षार्थियों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षकों की ओर से पहली पाली में सख्ती रखी गयी है। अनुशासन बनाते हुए निरीक्षकों की सख्ती से परीक्षा कक्षों में बराबर शांति भी रही। इसमें परीक्षार्थियों ने भी पूरा सहयोग किया। वहीं दूसरी पाली में सत्र में सीसैट का पेपर के दौरान भी निरीक्षकों की सख्ती रहनी तय है।
इस दौरान समस्त जनपदों में परीक्षा केन्द्रों पर जिलाधिकारियों ने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिये रखे और स्वयं भी परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर सघन निरीक्षण किया। जिलाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान नकल विहिन परीक्षा कराने पर जोर दिया। साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर तैनात निरीक्षकों को बराबर सख्ती बनाये रखने को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र