RAJASTHAN

आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय : चिकित्सा शिविर में 205 रोगियों की जांच

jodhpur

जोधपुर, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गोद ग्राम सालवा कला में नि:शुल्क आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. गोविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिविर के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संवर्धन में आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया गया। शिविर में कमर दर्द, साइटिका, श्वास-कास, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, संधिवात, आमवात, जानुशूल, कब्ज, श्वेतप्रदर, अर्श, अफीम जन्य एवं तम्बाकू जन्य विषाक्तता आदि रोगों का उपचार किया गया। शिविर में डॉ. दिलीप कुमार व्यास एवं डॉ. निवेदिता मिश्रा, डॉ. सिमरन, डॉ. राजवीर मीणा द्वारा लगभग 205 रोगियों का उपचार किया गया।

योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रभान शर्मा ने बताया कि हरिद्वार के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, आयुर्वेद व ज्योतिष विज्ञान के विशेषज्ञ डॉ. गजेन्द्र कुमार एवं पुणे के प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. पूजा व डॉ. हेमलता परिहार व स्नातक अध्येता मोनिका, करिश्मा, प्रदीप सारण, राहुल, हर्षिता, जयश्री ने एक्यूप्रेशर, एक्यूपंक्चर, इंफ्रा रेड, आदि द्वारा रोगियों का उपचार किया।

नर्सिंग कर्मी सुरेश बिश्नोई, चतुर्थ श्रेणी स्टाफ उम्मेदाराम, ड्राइवर प्रदीप आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि शिविर के संचालन में सरपंच रामेश्वरी थोरी, सरपंच प्रतिनिधि सुरताराम थोरी व मास्टर मोहनदास थोरी आदि द्वारा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं में संपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top