Uttar Pradesh

बीडीएस के द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी

बीडीएस के द्वितीय तृतीय चतुर्थ वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी

जौनपुर,03 अगस्त (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर,मऊ जौनपुर के सत्र 20-21, 2021-22,22–23 के बीडीएस की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की तरफ से जारी कर दिया गया है।इस संबंध में शनिवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी महाविद्यालय को पत्र भेज कर परीक्षा संबंधित तैयारी करने का निर्देश दिया है।

बीडीएस द्वितीय वर्ष सत्र 2021-22 की परीक्षा 21 अगस्त को जनरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी 22 अगस्त को जनरल एंड डेंटल फार्मोकोलॉजी एंड थेरैप्यूटिक्स ,23 अगस्त को डेंटल मैटेरियल की परीक्षा होगी। बीडीएस तृतीय वर्ष की परीक्षा 21 अगस्त को जनरल मेडिसिन, 22 अगस्त को जनरल सर्जरी,23 अगस्त को ओरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी। चतुर्थ वर्ष की परीक्षा 21 अगस्त को क्राउन ब्रिज,22 अगस्त को कंजरवेटिव डिसेंट्री इंक्लूडिंग एंडोडोंटिक, 23 अगस्त को पेडोंड्टिक,24 अगस्त को पीरियडॉन्टिक,27 अगस्त को ओरल सर्जरी, 28 अगस्त को ऑर्थोडॉन्टिक, 29 अगस्त को ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी,30 अगस्त को पब्लिक हेल्थ डिसेंट्री की परीक्षा संपन्न होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ सिंह ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। यदि किसी कारणवश परीक्षा छूट जाती है तो उसका जिम्मेदार स्वय छात्र होगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top