धर्मशाला, 19 मार्च (Udaipur Kiran) ।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन डीएलएड पार्ट एक और पार्ट दो के रीअपीयर और फेलियर अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। डीएलएड पार्ट एक में 1678 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिनमें 1318 पास घोषित किये गए हैं। 335 अभ्यर्थी रिअपीयर जबकि 23 फेल घोषित किये गए हैं। इसी तरह डीएलएड पार्ट दो के 2032 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें 1917 पास घोषित हुए हैं जबकि 94 रिअपीयर और 11 फेल हुए हैं। पार्ट एक का परीक्षा परिणाम 78.92 प्रतिशत रहा जबकि पार्ट दो का परीक्षा परिणाम 94.57 प्रतिशत रहा।
बोर्ड के सचिव मेजर डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड कार्यालय से भी परिणाम की जानकारी ली जा सकती है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि जो अभ्यर्थी रिचेकिंग और रिवैल्युएश करवाना चाहते हैं उन्हें 20 मार्च से 3 अप्रैल तक प्रति विषय 500 और 400 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा। इसी तरह जो अभ्यर्थी रिअपीयर परीक्षा में बैठना चाहते हैं वह 25 मार्च से 10 अप्रैल के बीच 1350 रुपये शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
