RAJASTHAN

जेएनवी विश्वविद्यालय में परीक्षा आवेदन 22 से

जेएनवी विश्वविद्यालय में परीक्षा आवेदन 22 से

जोधपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय एवं सम्भाग के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के नियमित एवं स्वयंपाठी स्नातक एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों-परीक्षाओं के आवेदन 22 जुलाई से ऑनलाइन शुरू होंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो जीएस शेखावत ने बताया कि बिना विलम्ब शुल्क के परीक्षार्थी 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पचास रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन होगा।

वहीं जेएनवीयू के कला, शिक्षा एवं समाज विज्ञान संकाय में संचालित फाइन आर्ट्स एण्ड पेंटिंग विभाग के चार वर्षीय स्नातक स्तरीय नए पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (प्रथम सेमेस्टर) में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक बढ़ाई गई है। यह पाठ्यक्रम पहली बार शुरू किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top