Jharkhand

भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर  ने  सर्वधर्म सामूहिक विवाह  किया आयोजित

मौके पर मौजूद लोग

लोहरदगा, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । भूतपूर्व सैनिक वेलफ़ेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में शनिवार को कैरो प्रखंड के जेठ जतरा टाड में सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मराज महतो,सचिव गुकुल उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य ,अंचलाधिकारी कुमारी शिला उरांव, थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो,एस आई मनोज कुमार गुप्ता,मुखिया बीरेंद्र महली,पहन बीरेंद्र उरांव के जरिये दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सर्व धर्म सामूहिक विवाह को लेकर ट्रस्ट के जरिये प्रारम्परिक ढंग से विवाह संपन्न कराने को लेकर टेंट ,खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में लोहरदगा जिले के सभी प्रखण्ड सहित रांची और गुमला जिले से भी वर,वधु पहुंचे। जहां पर पहान बीरेंद्र उरांव,पंचम उरांव, पुजार विष्णु उरांव, पुजार रामकिशुन उरांव एवं प्रोहित कौशल कांत त्रिपाठी के जरिये पूरे विधि विधान के अनुसार कुल 206 जोड़े का विवाह संपन्न कराया।

सामूहिक विवाह समारोह में अधिकतर वैसे जोड़े शामिल हुए जो पूर्व से ही पति पत्नी के रूप में एक साथ रह रहे हैं तथा बहुत सारे वैसे भी जोड़े थे जो अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ शामिल हुए। लंबे समय से साथ रहने के बाद भी उन्हें सामाजिक मान्यता नहीं मिली थी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधिवत सम्पन्न होने के बाद तमाम वैसे जोड़ो को सामाजिक मान्यता मिल गई।

विवाह संपन्न होने के बाद सभी जोड़ो ने अपने-अपने मान्यता के अनुसार मंदिर और सरना शक्ति खुटा पहुंच कर आशीर्वाद लिया। मौके पर लोहरदगा भूत पूर्व सैनिक ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मराज महतो ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र के वैसे जोड़ो को सामाज के मुख्य धारा जोड़ने का काम कर रही है, जिन्हें उनकी छोटी- मोटी गलतियों के कारण सामाज उनको स्वीकार नही कर रही थी। उन्हें विवाह के बाद अब समाज मे भी उचित मान सम्मान मिलेगा । साथ ही सभी प्रेम पूर्वक अपना जीवन बिता सकते हैं । उनसे किसी प्रकार का कोई भेद भाव नही किया जाएगा। मौके पर ट्रस्ट के महिला कार्यकर्ता सहित बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top