
गोपेश्वर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । बद्री विशाल पूर्व सैनिक कल्याण समिति चमोली ने ऋषिकेश में पूर्व सैनिक और उसके परिवार के उपर हुए जानलेवा हमले के विरोध किया है। मंगलवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी चमोली को सौंपते हुए पूर्व सैनिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर नकेल कसने की मांग की है।
समिति के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य एक सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। जिन्होंने देश की रक्षा के लिए प्रथम विश्व युद्ध के साथ देश में अनेकों युद्ध में अपने प्राणों की आहूति देकर देश रक्षा में अपना बलिदान दिया, लेकिन आज अपने ही प्रदेश में आये दिन देहरादून ऋषिकेश जैसे शहरों में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों के साथ असामाजिक तत्वों की ओर से मारपीट, दुर्व्यहार किया जा रहा, पूर्व सैनिक एवं उनके परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस तरह की घटनाओं से राज्य के पूर्व सैनिक आक्रोशित हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की मांग है कि राज्य सरकार इस तरह के शरारती तत्वों पर नकेल कसने का कार्य करे, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए सुरक्षा का आश्वासन देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते शासन-प्रशासन की ओर से पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर को विशेष योजना नहीं बनायी जाती है तो पूर्व सैनिक संगठन सडकों पर उत्तरने को मजबूर होगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा, सचिव वीरेंद्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, महिपाल सिंह, प्रताप सिंह, बलवंत सिंह आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
