Haryana

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर पूर्व सैनिकों ने सोनीपत में किया प्रदर्शन

23 Snp-  सोनीपत: पुरानी पेंशन बहाली और वन रैंक-वन         पेंशन समेत कई मुद्दों पररोष प्रदर्शन         करते हुए अर्धसैनिक बल के पूर्व सैनिक।

सोनीपत, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के मल्हाना रोड पार्क में अर्धसैनिक बल के सैकड़ों पूर्व जवानों की रविवार को बैठक

हुई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली और वन रैंक-वन पेंशन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

अपनी मांगों को लेकर पूर्व जवानों ने नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया।

अलॉइंस

ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के सोनीपत जिला अध्यक्ष कलीराम ने

हरियाणा सैनिक कल्याण बोर्ड और अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा

कि इन बोर्डों में पूर्व अर्धसैनिकों की भागीदारी नगण्य है। अलॉइंस

ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह ने बताया

कि रेवाड़ी, रोहतक और बहादुरगढ़ में सीजीएचएस डिस्पेंसरियां एक साल से नहीं खुल पाई

हैं।

अर्ध सैनिक झंडा दिवस कोष की स्थापना भी अभी तक नहीं हुई है। 13 दिसंबर 2001 को

सीआरपीएफ जवानों ने संसद को आतंकी हमले से बचाया था। इसके बावजूद अर्ध सैनिकों की पुरानी

पेंशन बंद कर दी गई। सीआरपीएफ जवानों ने रामलला मंदिर और बंगाल चुनाव के दौरान गृह

मंत्री की सुरक्षा भी की। 6 अप्रैल को जंतर-मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन में देशभर

से हजारों पूर्व पैरामिलिट्री कर्मी और उनके परिवार शामिल होंगे। बैठक में रामकिशन,

ऋषिराज, जयभगवान रोहणा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top