Chhattisgarh

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए तैयार हो रही ईवीएम

कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण करती हुई जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर नम्रता गांधी।

धमतरी, 7 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईवीएम मशीनों को तैयार करने का कामकाज शुरू हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी की मौजूदगी में सात फरवरी सुबह से आजीविका महाविद्यालय में मशीनों की कमीशनिंग की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने कमीशनिंग कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निर्वाचन कार्य में संलग्न कर्मचारियों से उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन 11 फरवरी को होगा। इस चुनाव में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सबकी पहली प्राथमिकता है। कमीशनिंग कार्य में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी इस कार्य को सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने कहा कि कमीशनिंग के दौरान निर्वाचन आयोग की गाइडलाईन का पूरी तरह से पालन करें और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों में चुनवा चिन्ह अपलोडिंग के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों के लिए किट तैयार की जा रही है। यह सारा कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। इस कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं, साथ ही सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं। जिले के नगरपालिक निगम धमतरी सहित छह नगरीय निकायों में 325 उम्‍मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इनमें नगर निगम धमतरी में महापौर के आठ और पार्षदों के 116 उम्‍मीदवार तथा पांच नगर पंचायतों में अध्यक्षों के 15 और पार्षदों के 186 उम्‍मीदवार शामिल हैं। ईवीएम मशीनों के कमीशनिंग कार्य के अवसर पर अपर कलेक्टर इंदिरा सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति दुर्गम, एसडीएम पवन प्रेमी, रामकुमार कृपाल सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top