CRIME

सीएसजेएमयू के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के सदस्य की निशानदेही पर सबूत बरामद

सीएसजेएमयू के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के सदस्य की निशानदेही पर बरामद हुआ अहम सबूत

कानपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में फर्जी अंकपत्र और प्रमाण पत्र बनाने में अनुत्तीण छात्रों को पास कराने वाले गिरोह मामले में आरोपित को कल्याणपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दो दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लेकर पूछताछ किया और अहम सबूत बरामद किया। यह सबूत पुलिस टीम ने गिरोह के सदस्य शिव कुमार श्रीवास्तव की निशानदेही पर बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विवि की फर्जी अंकपत्र व अनुत्तीण छात्र—छात्राओं को पास कराने के मामले में जेल भेजे गए प्रयागराज जनपद के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के पूरा दलेल अल्लापुर निवासी शिव कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय शारदा प्रसाद को कल्याणपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दो दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा रिमांड पर लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शिवकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय कानपुर में एक गिरोह चलाता है जो फेल छात्र—छात्राओं को पास कराने में नम्बर बढ़ाने का गोरखधंधा करके पैसा कमाते हैं। उसी गिरोह के सक्रिय सदस्य जगदीश पाल के सम्पर्क में वह था। वहीं उसे सारणीयन पंजिका और ब्लैंक मार्कशीट उपलब्ध कराता था और जिसमें वह यहीं पर नंबर बढ़ाकर देता और उसे वह विश्वविद्यालय के आस पास स्थित साइबर कैफे वालों की मदद से डिग्री तैयार कराकर मोटी रकम वसूलता था।

उसने बताया कि प्रयागराज के आस—पास के रहने वाले छात्र—छात्राओं से काम लेकर आता था और जगदीश पाल के सहयोग से पूरा गोरखधंधा करता था। पुलिस टीम ने शिवकुमार की निशानदेही पर शुक्रवार को 10 सारणीयन पंजिका चार्ट, 32 ब्लैंक मार्कशीट, दो पेन ड्राइव और एक मेमोरी कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया है। हालांकि पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top