
कानपुर, 06अप्रैल (Udaipur Kiran) ।भाजपा का स्थापना दिवस हमें पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों को याद दिलाता है। ऐसे में कार्यकर्ताओं से पार्टी की सफल यात्रा को आगे बढ़ाने का आह्वान है। साथ ही हमें समाज के हर वर्ग तक पहुंचना होगा और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा। यह बातें रविवार को भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यालय में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भाजपा का ध्वज फहराने के दौरान कही।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कन्या पूजन का आयोजन किया गया और भगवान राम की महाआरती का आयोजन हुआ। सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर भाजपा के स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय को फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह ग्रामीण,जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, अनूप अवस्थी, पूर्व विधायक के के सचान, रघुनंदन भदौरिया, राधेश्याम पांडे, आलोक शुक्ला, ऋषभ शुक्ला, अर्शी सुल्तान, पवन पांडे, जितेंद्र सचान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
