Uttrakhand

संबद्धता से जुड़ी हर समस्या का शीघ्र होगा समाधान: प्रोफेसर जोशी

हरिद्वार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यों की एक बैठक में कुलपति प्रो एनके जोशी ने कहा कि राज्यपाल द्वारा उद्घाटित उत्तराखंड एफिलिएशन पोर्टल के जरिए संबद्धता प्रक्रिया को पारदर्शी, समयबद्ध व सुगम बनाया गया है। संबद्धता समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होगा।

बैठक में शामिल रहे एसएमजेएन कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य सुनील बत्रा ने बताया कि प्रो जोशी ने बैठक में उपस्थित सभी प्राचार्यों से उनके महाविद्यालय के एफिलिएशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी महाविद्यालय शीघ्र अतिशीघ्र प्राध्यापकों की नियुक्ति एवं उनका अनुमोदन विश्वविद्यालय से प्राप्त कर लें। विश्वविद्यालय की परीक्षा एकेडमिक कैलेंडर के अनुरूप स्नातक के लिए 9 नवंबर से तथा स्नातकोत्तर के लिए 21 नवंबर से प्रारंभ होगी।

बैठक में उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के नामित सदस्य प्रो सुनील कुमार बत्रा ने महाविद्यालयों के सम्मुख आ रही संबद्धता समस्याओं से कुलपति को अवगत कराया। प्रो बत्रा ने कुलपति के समक्ष एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार की प्रगति आख्या प्रस्तुत की तथा जुलाई तथा अगस्त माह में महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा संपन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट बुक का विमोचन कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top