


गोरखपुर, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के जल शक्ति मन्त्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह 2025- 26 के लिये प्रस्तुत केन्द्रीय बजट की खूबियों को लेकर सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर क्षण गाँव और गरीबों के कल्याण के लिये समर्पित रहा है। इसी नाते इस बार का केन्द्रीय बजट मध्यम वर्ग, महिला, युवा व किसानों के लिए कारगर साबित होने वाला है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि इस बार का केन्द्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के लिये वरदान है।
सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता और एनेक्सी भवन में संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मन्त्री ने कहा कि बजट में करदाताओं को राहत प्रदान किया गया है। 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग के हित मे ऐतिहासिक काम किया है।
इसी तरह केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 03 लाख से 5 लाख रुपये कर दिया जो किसानों के लिए कारागर साबित होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विस्तार किया गया है। ग्राम सड़क योजना के लिए बजट बढ़ाया गया है। एमएसएमई सेक्टर में सस्ते लोन की व्यवस्था करके सरकार ने युवावों के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं।
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि महिला उद्यमियों को सस्ते ऋण की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने विशेष कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले की गैर भाजपा सरकारें हर योजना तुष्टिकरण को आधार बनाकर बनाती थीं लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता किसी का तुष्टिकरण नहीं, सभी का संतुष्टिकरण रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है।
एनेक्सी भवन में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि केन्द्रीय बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
