Uttrakhand

भू-माफियाओं के चुंगल से मुक्त होगी एक-एक इंच भूमि:  मनवीर सिंह चौहान

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान।

देहरादून, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जन सरोकारों और सांस्कृतिक सरंक्षण के लिए गंभीर हैं। भू-माफियाओं के अवैध कब्जे से एक-एक इंच भूमि को मुक्त किया जाएगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री धामी राज्यवासियों के भूमि अधिकारों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर हैं। इस मुद्दे पर सरकार की मंशा और कार्ययोजना, बजट सत्र तक सशक्त भू-कानून लाने की घोषणा से ही स्पष्ट हो गई थी। उस समय ही उनकी ओर से कहा गया था कि 250 मीटर की लक्ष्मण रेखा को पार कर या अन्य तरीकों से नियमों का उल्लघंन कर जिन तमाम लोगों ने प्रदेशवासियों का हक छीना है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन तमाम लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा, जो जमीन लेते समय बताए गए उद्देश्यों पर आज भी अमल नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री के नीतिगत निर्देशों के बाद प्रशासनिक तंत्र की जमीनी तैयारी में जुटा है जो कि स्वागत योग्य है।

उन्होंने कहा कि सटीक आंकड़े और सही जानकारी से यह बेहद आवश्यक है कि राज्य के बाहरी व्यक्तियों की ओर से भूमि क्रय अनुमति की शर्तों का उल्लंघन कहां और किन मामलों में किया गया है। इस जांच प्रक्रिया से स्पष्ट होगा कि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950 की धारा-154 (4) (3) (ख) के अन्तर्गत दी गई भूमि क्रय की अनुमति के उपयोग का कितना पालन किया गया। जांच में अनुमति का दुरुपयोग पाये जाने पर उस भूमि को राज्य सरकार में निहित किया जायेगा। इसमें खरीदी भूमि के समीप लगी हुई सरकारी या बंजर भूमि में किसी भी प्रकार का कोई अतिक्रमण किया गया हो या क्रय की गई भूमि पर बिना अनुमति के बोरिंग किया गया हो अथवा जिस प्रयोजन के लिए भूमि ली गई है, वैसा उपयोग नहीं हो रहा हो यह भी जांच के दायरे में होगी।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री धामी जन भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं और जन भावनाओं के अनुरूप ही सशक्त भू-कानून की घोषणा की है। सीएम धामी पहले भी कई ऐतिहासिक निर्णय ले चुके हैं जो कि देश में भी नजीर हैं। विकास, रोजगार और जनसरोकारों के प्रति निर्णायक फैसलों ने साबित किया है कि सरकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और यह उत्तराखंड के हित में सुखद है।

————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top