Uttar Pradesh

मानवता के लिए हर श्रेष्ठ कार्य यज्ञ हैं : कपिल मलिक

- महिला आर्य समाज स्टेशन रोड के दो दिवसीय श्रावणी पर्व के उत्सव में आयोजित वेद कथा का समापन

मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महिला आर्य समाज स्टेशन रोड के दो दिवसीय श्रावणी पर्व के उत्सव में आयोजित वेद कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को आचार्य कपिल मलिक ने राजेश नारंग-प्रभा नारंग, ऊषा गुप्ता-विजयनंदन गुप्ता और निर्मल आर्य-प्रीता आर्य की यज्ञमानी में वैदिक रीति से यज्ञ संपन्न कराया। यज्ञोपरांत पं सत्यपाल मधुर ने ईश्वरीय भजन प्रस्तुत किए।

वेद कथा में आचार्य कपिल मलिक ने कहा कि यज्ञ केवल हवन सामग्री आदि पदार्थों से अग्निहोत्र करना ही यज्ञ नहीं अपितु ईश्वर समस्त जीवों के लिए परोपकारी यज्ञ पल पल कर रहा है यह भी एक यज्ञ है। जब इस जगत में एक गुरु, शिक्षक और आचार्य समाज मे व्याप्त अज्ञानता रूपी अंधकार को अपनी ज्ञानरूपी ज्योति से दूर करता है तो वह भी एक यज्ञ है।

आचार्य श्री ने आगे कहा कि घर में जब कोई अतिथि आता है तो व्यक्ति पूर्ण मनोयोग से उनका अतिथि सत्कार करता है तब वह एक अतिथि यज्ञ करता है। कोई विद्वान को बुलाकर वेद कथाएं कराके ईश्वर के प्रति सद्ज्ञान की शिक्षा दिलाता है तो वह भी एक यज्ञ है। पुरातन समय में राजा गुरुओं के मार्गदर्शन के अधीन राज करते थे उनकी आज्ञा का पालन करते थे उसी प्रकार आज के समय में एक आचार्य, विद्वान भी परिवारों को अज्ञानता से, पारिवारिक विवादों से दूर रखते है।हम आचार्यो और विद्वानों तथा ब्राह्मणों का आदर करते हैं तो यह भी एक यज्ञ की श्रेणी में आता है।

अध्यक्षता अरविंद आर्यबंधु ने की तथा संचालन कमलेश गोयल ने किया। कार्यक्रम में आशा जैमिनी, पूनम रस्तोगी, सुदेश आर्य आशा यादव, सुषमा श्रीधर, बीना नारंग, मीरा सोती, शन्नो गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सरोज गुप्ता, पूनम शास्त्री, आशा गुप्ता, राम मुनि, वीके अग्रवाल, विनोद गुप्ता, डा अभय श्रोत्रिय, ऋषिपाल सिंह यादव, वीरेंद्र आर्य, सूर्य प्रकाश द्विवेदी, अतुल गुप्ता, अखिलेश रस्तोगी, सरोज रतवाल, यशोदा आर्य, खुशबू आर्य आदि उपस्थित रहीं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top