RAJASTHAN

बजट में हर वर्ग का ध्यान, योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक : बेढम

dholpur me prabhari mantri bedham

धाैलपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को धौलपुर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य के परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओं के त्वरित और समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इसके साथ ही मीडिया को विकास योजनाओं की जानकारी देकर कलक्ट्रेट परिसर में मौधरापेण भी किया।

जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री बेढम ने एक-एक कर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से योजनाओं के पूर्ण होने के लिए समयसीमा की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी विभाग राज्य सरकार की मंशा अनुरूप बजट घोषणाओं 2024-25 के त्वरित क्रियान्वयन हेतु अग्रसक्रिय ढंग से कार्य करें। उन्होंने जिले में बजट घोषणा के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा की गई घोषणाओं की अब तक की प्रगति, जमीन आवंटन, शिलान्यास, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य कार्याे को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।बैठक में जिला प्रभारी सचिव रोहित गुप्ता ने बजट घोषणा संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर अवगत कराने के निर्देश दिये जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने राज्य सरकार के द्वारा की गई बजट घोषणाओं को समयानरूप किये जाने हेतु सतत निगरानी किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 में धौलपुर जिले से संबंधित घोषणाओं के बारे में प्रभारी मंत्री के साथ जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए रोडमैप तैयार किया गया है। प्रत्येक विभागीय अधिकारी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला और संबंधित विभाग के स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी। प्रभारी मंत्री बेढम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कलक्ट्रेट परिसर में पौधा लगाया और सभी से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द पाराशर, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप कुमार वर्मा

Most Popular

To Top