औरैया, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बेटियां बेटों से कम नही होतीं, यह साबित कर रही हैं एवरेस्ट पर्वतारोही गुजरात की बेटी निशा कुमारी जो पर्यावरण को संरक्षित रखने व लाेगाें काे पेड़-पाैधाें का महत्व समझाने के लिए भारत के बडोदरा से लंदन की यात्रा पर निकल कर मंगलवार को औरैया पहुंचीं। निशा कुमारी ने बताया कि वह 200 से अधिक दिनों में 15,000 हजार से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करेंगी।
निशा कुमारी को वडोदरा की माउंटेन गर्ल के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने पूर्व में कई पर्वतारोहण मिशन किए हैं। वह लड़कियों को उनकी शक्ति से अवगत कराती हैं और उन्हें हर स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित करती हैं। अपने दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से वह 17 मई 2023 को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुँची थी। इस उपलब्धि के दौरान, वह शीतदंश का शिकार हो गई थी। इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।
इस बार वह पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर लोगों को जागरूक करने के लिये 17 देशों से गुज़रते हुए 200 से अधिक दिनों में 15,000 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगी। मौसम में बदलाव, वीज़ा की समय सीमा, हाइड्रेशन बनाए रखना और भोजन कुछ ऐसी चुनौतियाँ हैं जिनका इस अभियान के दौरान सामना करना पड़ेगा। वह मौसम की स्थिति के आधार पर हर दिन कम से कम 100 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी तय करने की कोशिश करेगी।
निशा ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही निशा की यात्रा में उनके साथ चल रहे उनके कोच ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक करने निकलीं निशा व उन्हें सभी प्रदेशों में लोगों व अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। वह जिन प्रदेशों से होते हुए आये हैं, वहाँ के लोगों के साथ उन्हाेंने जगह-जगह पेड़ भी लगाये हैं।
(Udaipur Kiran) कुमार / Siyaram Pandey