
चराइदेव/लखीमपुर (असम), 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने चराइदेव में भारी बारिश के बीच मिले आत्मीय स्वागत और व्यापक जनसमर्थन पर जनता का हृदय से आभार जताया है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रति जनता के भरोसे और विकास के प्रति जागरूकता का प्रतीक बताया।
सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज चराइदेव में माताओं, बहनों और आम जनता ने जिस आत्मीयता से उन्हें अपनाया, वह अविस्मरणीय है। उन्होंने चराइदेववासियों को पुनः धन्यवाद देते हुए कहा कि यह स्नेह उनके लिए ऊर्जा का स्रोत है।
वहीं, एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री ने लखीमपुर में खराब मौसम के कारण प्रचार सभा में शामिल न हो पाने को लेकर खेद जताया। मोबाइल से जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे जनता से माफी मांगते हैं और जल्द ही क्षेत्र का दौरा कर संवाद करेंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ज़मीनी स्तर पर विकास को लेकर संकल्पबद्ध है और तृणमूल स्तर पर मजबूत बदलाव लाने के लिए पूरी दृढ़ता से काम करती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
