RAJASTHAN

अब भी मेरा फोन टैप हो रहा, अब तो यह बंद होना चाहिए : किरोड़ी

किरोड़ीलाल मीणा

जयपुर/सांचौर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार काे एक बार फिर दाेहराया कि अब भी उनके फोन टैप हो रहे हैं। उनकी जासूसी की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो। मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है।

रविवार को सांचौर में माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में किरोड़ी ने कहा कि मेरे को नोटिस मिला। मैंने कहा कि पहले राज के जो अधिकारी थे, जब मैं आंदोलन करता था तो मेरी सीआईडी करते थे। कहां जा रहा है, क्या कर रहा है, कौनसा आंदोलन करेगा। मेरा फोन टैप करते थे।

किरोड़ी ने कहा कि मैंने यही कहा था कि मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं। मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है। पिछले राज के अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं। जो पहले मेरे फोन टैप करते थे, मेरा पीछा करते थे। पुलिस आ जाती थी, कभी सीआईडी आ जाती थी। मैंने कभी उसकी परवाह नहीं की, लेकिन अब तो वह बंद होना चाहिए। किरोड़ी ने कहा कि मेरे से गलती हुई। मुझे पार्टी के उचित मंच पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है, तो मैंने कहा था और मैं सही हूं। अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप बराबर हो रहा है, उसे सुधारो। मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है।

किरोड़ी ने कहा कि पिछले राज में घोटाले हुए। जल जीवन मिशन का बहुत बड़ा घोटाला हुआ। बीस हजार करोड़ के काम तो अपने चहेते को बिना टेंडर के दिए। 900 करोड़ के काम तो ऐसी फर्म को दे दिए, जो कोई योग्यता नहीं रखती थी।

मैंने मामला उठाया ताे कुछ इंजीनियर सस्पेंड हुए। कुछ अफसर गिरफ्तार हुए। एक ठेकेदार भी गिरफ्तार हो गया। लेकिन उस समय सरकार का मंत्री महेश जोशी बच गया। जिस ठेकेदार ने 900 करोड़ का घोटाला किया। उसे सुप्रीम कोर्ट ने इसलिए छोड़ दिया कि जब आपने मंत्री को छोड़ दिया तो ठेकेदार पदम जैन को भी हम छोड़ रहे हैं। बस मेरी यही लड़ाई है।

किरोड़ी ने कहा कि बीसलपुर में बजरी निकलती है। मैंने कहा कि सात-आठ करोड़ की रोज बजरी निकलती है। इतनी चोरी सरकार के खजाने की हो रही है। सरकारी खजाने पर ठेकेदार डाका डाल रहे हैं। 20 साल का ठेका दिया है। 20 साल में ठेकेदार 20 लाख 70 हजार करोड़ कमा कर बीसलपुर से ले जाएगा। ठेका दिया गाद निकालने का और बजरी निकाल रहा है। सात-आठ करोड़ की रोज बजरी निकले और गांव का गरीब आदमी मकान के लिए बजरी ले जाए तो उसे उठाकर पुलिस बंद कर देती है। यह भेदभाव ठीक नहीं है।

विधानसभा में गुरुवार को ही सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ। अब किरोड़ी ने सरकार के जवाब के चौथे ही दिन फिर फोन टैप होने का दावा कर जवाब पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सरकार ने गुरुवार को ही विधानसभा में किरोड़ी के फोन टैपिंग मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा था कि किरोड़ी का फोन टैप नहीं किया। सात फरवरी से लेकर कई मंत्री और नेता फोन टैपिंग पर बयान दे चुके हैं। सबका स्टैंड एक जैसा है। किरोड़ी के ताजा बयान के बाद यह मामला फिर सियासी विवाद खड़ा कर सकता है।

विधानसभा में किरोड़ी के फोन टैपिंग के आरोपों के बाद खूब विवाद हो चुका है। फोन टैपिंग के मुद्दे पर सरकार से सदन में जवाब की मांग को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के अभिभाषण पर बहस के जवाब के दौरान जमकर हंगामा किया था। मुख्यमंत्री को हंगामे के बीच ही जवाब देना पड़ा था। बजट से पहले स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर सरकार से जवाब देने पद सहमति बनवाई, इसके बाद बजट भाषण बिना हंगामे के हुआ।

बाद में बजट भाषण के अगले दिन विधानसभा में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पहली बार सदन में फोन टैपिंग विवाद पर जवाब देते हुए कहा था कि जिम्मेदारी से कह रहा हूं, किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ। अब कांग्रेस फिर इस मुद्दे को उठाएगी। कांग्रेस इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर पहले से सदन में धरने पर है, अब उसे एक और मुद्दा मिल गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top