
कामरूप (असम), 11 मई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव को लेकर रंगिया में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असम भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक भबेश कलिता ने कहा कि अगले जन्म में भी कांग्रेस पार्टी जनता का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम नहीं हो सकेगी। कलिता रंगिया में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने दावा किया कि आज हो रही पंचायत चुनाव मतगणना में भाजपा कम से कम 30 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। कलिता ने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में मतदान किया है और यह परिणामों में साफ दिखेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
