-श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी -नव वर्ष से पहले ही बांके बिहारी मंदिर में दिखा श्रद्धालुओं की भीड़ का दबावमथुरा, 23 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वृंदावन धार्मिक नगरी श्रीधाम वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नववर्ष के नजदीक आते ही श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव वैसे तो वीकेंड के समय बना ही रहता है, लेकिन सोमवार को भी बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ देखने को मिली। विदित रहे कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु नववर्ष पर 2024 की आखिरी शाम और 2025 की पहली सुबह की किरण अपने आराध्य बांके बिहारी लाल के साथ बिताना चाहते हैं। जिसके चलते आगामी दिनों में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव और बढ़ाने का अनुमान लगाया जा रहा है। बतादें कि आने वाले नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने पिछले दिनों श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की थी। जिसमें मंदिर प्रबंधन ने वृद्ध, बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं बीमार व्यक्तियों से अपील की थी कि वह नव वर्ष तक बांके बिहारी मंदिर में आने से बचें। श्रद्धालुओं के बांके बिहारी मंदिर में दबाव के चलते अचेत हो जाने की सूचनाएं आए दिन मिलती ही रहती हैं। वहीं बीते रविवार को बांके बिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव के चलते ठाकुर बांके बिहारी लाल के दर्शनार्थ को आए कर श्रद्धालु अचित हो गए थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ के इस दबाव के चलते बांके बिहारी मंदिर के आसपास के मार्केट के व्यापारी भी परेशान हो जाते हैं। कई व्यापारी तो भीड़ के दबाव को देखते हुए अपनी दुकानों को बंद कर घर चले जाते हैं। व्यापारियों का कहना है कि भीड़ के दबाव के चलते उनका कई बार नुकसान भी हो जाता है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार