रायगढ़, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।खरसिया के बाम्हनपाली रोड़ में संचालित चैतन्य स्कूल में बच्चों का एड़मिशन करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा उन्हें पढ़ाया नहीं जा रहा है।स्कूल प्रबंधन की मनमानी से त्रस्त पालक ने जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी को शिकायत कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि चैतन्य पब्लिक स्कूल के द्वारा बच्चों का एड़मिशन तो ले लिया गया लेकिन उन्हे पढ़ाने के लिये शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की है। सूत्रों की मानें तो 11 वीं कक्षा में बच्चे कम है इसलिये प्रबंधन के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी है, और 11 वीं की दो कक्षाओं के बाद बच्चों को खाली बैठा दिया जाता है। दिलचस्प बात यह है कि उक्त स्कूल में कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं की कक्षा संचालित है किंतु 11 वी की कक्षाओं के लिये स्कूल प्रबंधन के पास शिक्षक नहीं है। बहरहाल मामले के संबंध में पालकों ने जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी से गुहार लगा कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि उक्त स्कूल के द्वारा बच्चों की किताबें, स्कूल के कपड़े, स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल से ही बेचा जाता है, जो के बाजार मुल्य से अधिक होता है और स्कूल प्रबंधन के द्वारा कपड़े और किताबें स्कूल से ही खरीदने का दबाव बनाया जाता है। इस प्रकार स्कूल प्रबंधन के द्वारा खुलेआम लूट की जा रही है।
उपरोक्त संबंध में विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी एस के देवांगन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत मिली है, मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / रघवीर प्रधान / केशव केदारनाथ शर्मा