HEADLINES

कंगना के खेद जताने के बाद भी कांग्रेस उछाल रही मुद्दा, राहुल ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मांगा जवाब

Rahul Gandhi

नई दिल्ली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंडी (हिमाचल प्रदेश) से सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तीन कृषि कानूनों को लेकर वस्तुस्थिति पर जवाब मांगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर अपने नेताओं के माध्यम से इस तरह के षड्यंत्र करती रहती है।

उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के बाद रद्द किए गए तीन कृषि कानूनों का कंगना ने समर्थन किया था। कल एक बयान में उन्होंने इसे दोबारा लाए जाने के पक्ष में बयान दिया था। हालांकि भाजपा ने उनके बयान से किनारा कर लिया है और खुद कंगना ने भी इसको लेकर खेद जताया है।

एक वीडियो वक्तव्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के चलते 700 से ज्यादा किसानों की जान गई थी। इसमें से ज्यादातर पंजाब और हरियाणा से थे। भाजपा का अभी भी मन नहीं भरा है। आईएनडीआई गठबंधन भाजपा के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देगा। अगर मोदी सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई कदम उठाती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को फिर से माफी मांगनी होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top