
परीक्षकों के जांची गई कापियों की होगी रैण्डम चेकिंग
प्रयागराज, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रयागराज जिले के 10 मूल्यांकन केंद्रों पर 19 मार्च से शुरू होगी। इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू हो गयी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि जीआईसी, केपी इण्टर कालेज, सीएवी इण्टर कालेज, जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ इण्टर कालेज, भारत स्काउट गाइड इण्टर कालेज, अग्रसेन इण्टर कालेज, कुलभाष्कर आश्रम इण्टर कालेज और एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज में मूल्यांकन होगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। बाहरी व्यक्तियों का मूल्यांकन केंद्रों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अगर मूल्यांकन केंद्रों पर कोई बाहरी व्यक्ति मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक सहित अन्य लोगों के मोबाइल लें जाने पर सख्त प्रतिबंध है। अगर किसी परीक्षक या अन्य के पास मोबाइल फोन मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामले की जानकारी शासन को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षक जिन कापियों का मूल्यांकन करेंगे उनकी रैण्डम चेकिंग होगी। जिससे कि मूल्यांकन के दौरान कोई गड़बड़ी न होने पाएं। डीआईओएस ने सभी मूल्यांकन केंद्रों के प्रभारियों को मूल्यांकन केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था का निर्देश दिया है जिससे परीक्षकों को परेशानी न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
