Sports

अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ यूरोपीय संघ का सख्त रुख, जवाबी कदम की तैयारी

-बॉर्बन, जीन्स, पीनट बटर, मोटरसाइकिल उद्योग आसान लक्ष्य

ब्रसेल्स, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । यूरोपीय संघ (ईयू) ने स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जवाबी कदम उठाने का संकल्प लिया है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा कि 27 सदस्यीय ब्लॉक अपने आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए उचित और प्रभावी कार्रवाई करेगा।

यूरोपीय संघ (ईयू) ने स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए जवाबी कदम उठाने का संकल्प लिया है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा कि 27 सदस्यीय ब्लॉक अपने आर्थिक हितों की सुरक्षा के लिए उचित और प्रभावी कार्रवाई करेगा।

वॉन डेर लेयेन ने कहा, टैरिफ एक तरह का कर हैं, जो व्यापार और उपभोक्ताओं दोनों के लिए हानिकारक होते हैं। यूरोपीय संघ पर लगाए गए अनुचित टैरिफ को अनदेखा नहीं किया जाएगा, और हम इसके खिलाफ आनुपातिक जवाब देंगे।

इस संभावित जवाबी कार्रवाई के तहत यूरोपीय संघ द्वारा अमेरिका के प्रतिष्ठित उद्योगों, जैसे बॉर्बन व्हिस्की, जीन्स और मोटरसाइकिलों पर शुल्क बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। व्यापार मंत्री मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आपातकालीन बैठक कर रहे हैं।

यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने इस विवाद पर कहा, मुश्किल समय में एकजुटता जरूरी है। हमें मिलकर इस चुनौती का सामना करना होगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह व्यापारिक टकराव आगे बढ़ता है, तो इससे अमेरिका और यूरोप के बीच व्यापारिक संबंधों में और तनाव आ सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top