CRIME

10 लाख की सुपारी देकर दीपावली पर होनी थी किन्नर की हत्या, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त, खुलासा करती पुलिस

फिरोजाबाद, 30 अक्तूबर (Udaipur Kiran) । थाना रामगढ पुलिस टीम ने बुधवार को किन्नर की हत्या करने के लिये 10 लाख रूपयों की सुपारी लेने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सुपारी के 42 हजार रूपयों एवं अवैध चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की योजना दीपावली के पर्व पर एक किन्नर की हत्या करने की थी।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 30 अक्टूबर को मम्पी किन्नर द्वारा थाना रामगढ़ पर तहरीर दी गयी कि उसकी शिष्या पिंकी किन्नर पत्नी राजा निवासी हसमत नगर टावर वाली गली थाना रामगढ तथा शब्बो किन्नर उर्फ साबिर निवासी ऊर्दु नगर वारिस पाक दरगाह वाली गली थाना रामगढ़ द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी तथा उसकी हत्या कराने के लिये अपने साथियों तारिक पुत्र समीउद्दीन निवासी अब्बास नगर थाना रामगढ व नदीम अली पुत्र जमील निवासी हसमत नगर टावर के पास थाना रामगढ़ व राशिद उर्फ राजा पुत्र मुख्तयार अली निवासी पैट्रोल पम्प वाली गली थाना रामगढ़ व कल्लू व तारा सलीम को 10 लाख रुपयों की सुपारी दी गयी है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांचोपरांत थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हत्या करने के लिये 10 लाख रूपयों की सुपारी लेने वाले अभियुक्त तारिक पुत्र समीउद्दीन, नदीम अली पुत्र जमील व पिंकी किन्नर पत्नी राजा को नगला गुलरिया से सुपारी के रूप में मिले 42 हजार रूपयों तथा 1 अवैध चाकू की बरामदगी सहित गिरफ्तार किया है।

एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त तारिक तथा नदीम ने बताया कि किन्नर मम्पी की दीपावली त्याेहार के दिन हत्या करने के लिये उसकी शिष्या पिंकी किन्नर तथा शब्बो किन्नर द्वारा हमें 10 लाख रूपयों की सुपारी दी गयी थी। सुपारी के रूपयों में से 42,000 रूपये तत्काल दे दिये गये तथा अन्य रूपये घटना को अंजाम देने के पश्चात देनें का वादा किया गया था। हमारा इरादा दीपावली के दिन पटाखों की आवाज में मम्पी की हत्या करके, हत्या का आरोप अन्य लोगों पर लगाकर हंगामा करने तथा शहर में खौफ पैदा करने का था।

गिरफ्तारी कने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ उदयवीर सिंह मलिक, उपनिरीक्षक विवेक कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अतुल कुमार शर्मा आदि है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top